शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Federation Cup Kabaddi, Indore, Prof. Kabaddi
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2017 (18:01 IST)

सितारा प्रो-कबड्डी के खिलाड़ियों का इंदौर में जमघट

सितारा  प्रो-कबड्डी के खिलाड़ियों का इंदौर में जमघट - Federation Cup Kabaddi, Indore, Prof. Kabaddi
इंदौर। 18 से 21 मई तक मल्हारआश्रम मैदान पर विक्रम स्पोर्ट्‍स द्वारा आयोजित होने वाली फेडरेशन कप कबड्डी चैम्पिनशिप में प्रो-कबड्डी के अनेक सितारा खिलाड़ी अपने जलवे बिखेरने शहर आ रहे हैं। इस स्पर्धा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है क्योंकि वर्षों बाद शहर में कबड्डी का भव्य आयोजन हो रहा है। 
 
आयोजन समिति के संयोजक विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि सर्विसेस से प्रदीप नरवाल, सुरजीत, नितिन तोमर, मोनू बोयत, हरियाणा से अनूप कुमार, संदीप नरवाल, जोगिन्दर व राजेश नरवाल, महाराष्ट्र से निलेश शिंदे, काशीलिंग अडके, नितिन मदने, इंडियन रेलवे से राकेश कुमार, मोहित चिल्लर, रविन्दर पहल, राजेश मंडल, चिरलाथन, मंजित चिल्लर, डी. सुरेश, उत्तराखंड से प्रमोद नरवाल, राजस्थान से जसबीर सिंह, दीपक हुड्डा, राजू, हिमाचल प्रदेश से अजय ठाकुर, विनित शर्मा, तमिलनाडु से विजिन अन्नादुराई तथा मध्यप्रदेश से महेश गौड़ शिरकत कर रहे हैं। 
 
यह सभी प्रो-कबड्डी में भी धूम मचा चुके हैं और अब शहर के कबड्डी प्रेमियों को रूबरू अपने जौहर दिखाने के लिए आ रहे हैं। राजू चौहान व  रामप्रकाश गौतम ने बताया कि इस स्पर्धा में पुरुष व महिला वर्गों में देश की शीर्ष आठ-आठ टीमें शिरकत कर रहीं हैं। मध्यप्रदेश को मेजबान होने के नाते दोनों वर्गों में प्रवेश मिला है। शहर के कबड्डी जगत में इस स्पर्धा को लेकर खासा उत्साह है। 
ये भी पढ़ें
टेस्ट से संन्यास की तैयारी में मोहम्मद आमिर