बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Federation Cup Kabaddi, Indore
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (21:17 IST)

गहलोत सहित कई दिग्गज पदाधिकारी इंदौर आएंगे

Janardan Singh Gehlot
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत सहित कबड्डी जगत की कई नामचीन हस्तियां इंदौर में 18 मई से आयोजित फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। 
 
आयोजन समिति के राजू चौहान व रामप्रकाश गौतम ने बताया कि 35 वर्षों बाद शहर में होने वाली इस स्पर्धा की जोरदार तैयारियां चल रही है। मल्हाराश्रम मैदान पर अस्थाई स्टेडियम का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। 
 
स्पर्धा में गहलोत के अलावा भारतीय फेडरेशन के कई वरीष्ठ पदाधिकारी भी शिरकत कर रहे है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑफिशियल भी शामिल है। इस स्पर्धा में बतौर मध्यप्रदेश को मेजबान होने के नाते शिरकत करने का मौका मिल गया है और म.प्र. की महिला व पुरुष टीमों ने भी कड़ा अभ्यास प्रारंभ कर दिया है। 
 
मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव श्रीकृष्ण लक्कड़ ने बताया कि हमने इस स्पर्धा के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। चयनीत मध्यप्रदेश कबड्डी टीम की घोषणा भी जल्द की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
IPL-10: मुंबई पर जीत से सनराइजर्स प्लेआफ के करीब