• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dronvlli Harika, World Championships
Written By
Last Modified: तेहरान , सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:36 IST)

द्रोणवल्ली हरिका विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

Dronvlli Harika
तेहरान। ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने यहां टाईब्रेक में जॉर्जिया की सोपिको गुरामिशविली को 3.5-2.5 से हराकर विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हरिका ने टाईब्रेक के दूसरे सेट में जीत दर्ज की। उन्होंने रेपिड बाजियों में दबदबा बनाया और उन्हें पहले सेट में ही जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन दूसरी बाजी में जीत की स्थिति में होने के बाद उन्होंने गलती की।
आंध्र की इस खिलाड़ी ने हालांकि 10 मिनट की बाजी में मजबूत वापसी करते हुए लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम 8 में हरिका का सामना जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे से होगा।
 
एक अन्य भारतीय पद्मिनी राउत को हालांकि टाईब्रेकर में शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने 1 अंक की बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके बावजूद चीन की टेन झोंग्जी के खिलाफ हार गई। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज का 500 रुपए से 2.6 करोड़ रुपए तक का सफर