गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dronavalli Harika, Indian Grandmaster
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (00:15 IST)

द्रोणवल्लि हरिका का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी

द्रोणवल्लि हरिका का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी - Dronavalli Harika, Indian Grandmaster
रेकजाविक (आइसलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 'रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट' के सातवें दौर में तुवशिनतुग्स बाटचिमेग को हराया। विश्व में 11वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला भले ही मंगोलिया की कम रेटिंग वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर से था लेकिन उन्हें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 
 
हरिका ने कहा, मेरी प्रतिद्वंद्वी ने शुरू में एक छोटी गलती की जिससे मेरा काम आसान हो गया। भले ही उसने गलती की, लेकिन मुझे उसका अच्छी तरह फायदा उठाना था और मैंने पांच घंटे तक चले मुकाबले में जीत हासिल की। हरिका ने अब तक पांच जीत दर्ज की जबकि एक बाजी उन्होंने ड्रॉ खेली और एक में उन्हें हार मिली। उनके अभी 5.5 अंक हैं। (भाषा)