Don't want action against Sumit Nagal: Anand Amritraj
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (14:05 IST)
सुमीत नागल के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहते अमृतराज
नई दिल्ली। भारत के निवृतमान डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज ने आज स्पष्ट किया कि उन्होंने युवा खिलाड़ी सुमीत नागल के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की थी। उन्होंने कहा कि भारतीय टेनिस संघ को उसके प्रति नरमी बरतनी चाहिए।
समझा जाता है कि 19 बरस के नागल को अनुशासनात्मक कारणों से भारत की डेविस कप टीम से बाहर किया गया है। उसने हालांकि इसका खंडन किया।
अमृतराज ने हालांकि उसके दावों को खारिज किया लेकिन कहा कि वह नहीं चाहते कि इतनी कम उम्र में उसे कड़ी सजा मिले।
उन्होंने कहा, 'हमें उसके प्रति ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए। वह अच्छा लड़का है और टेनिस में उसका भविष्य उज्जवल है।' (भाषा)