सितंबर में दो दिन की यात्रा पर कोलकाता आएंगे मेराडोना
कोलकाता। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना 18 और 19 सितंबर को कोलकाता आएंगे जबकि इसके ठीक 1 महीने बाद यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल खेला जाना है।
विश्व कप 1986 की जीत के नायक मेराडोना दूसरी बार कोलकाता आ रहे हैं। इससे पहले वे 2008 में यहां आए थे, जब हवाई अड्डे पर उनकी एक झलक पाने के लिए आधी रात को भीड़ जुटी थी।
मेराडोना ने इस दौरे के प्रमोटर के साथ वीडियो कांफ्रेंस कॉल पर यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि 10 साल बाद पहले पश्चिम बंगाल दौरे से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है। कोलकाता खास जगह है और मेरी सुखद यादें इसके साथ जुड़ी हैं। वहां के प्रशंसक जबर्दस्त थे। भारत में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है और मैं प्रशंसकों की नई पीढ़ी से मिलने को लेकर उत्साहित हूं।
दो दिवसीय यह यात्रा इसलिए भी खास है, क्योंकि मेराडोना 19 सितंबर को प्रिंस ऑफ कोलकाता और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की टीम के खिलाफ चैरिटी मैच खेलेंगे। उसी दिन 'महालया' भी है जिस दिन से दुर्गापूजा महोत्सव शुरू होता है।
मेराडोना की यात्रा के प्रमोटर मोक्ष स्पोर्ट्स वेंचर्स के संस्थापक एस. दत्ता ने कहा कि यह मैच ऑफ यूनिटी होगा और टीम में 11 खिलाड़ी नहीं होंगे। गांगुली के अलावा कई हस्तियां इसमें भाग लेंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेराडोना को सम्मानित भी करेंगी। (भाषा)