नाडा ने धर्मबीर पर लगाया 8 वर्ष का प्रतिबंध
नई दिल्ली। डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अंतिम समय में रियो ओलंपिक से बाहर हुए एथलीट धर्मबीर सिंह पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने आठ वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।
200 मीटर दौड़ के धावक धर्मबीर नाडा द्वारा रियो से ठीक पहले लिए गए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे और रियो के लिए उड़ान नहीं भर सके थे। डोपिंग के दूसरे टेस्ट में भी दोषी पाए जाने के बाद नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल ने उन पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।
सूत्रों के अनुसार नाडा ने धर्मबीर पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है और इस बारे में अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) तथा विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) को सूचित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के 27 वर्षीय इस धावक से डोपिंग मामले में नाम सामने आने के बाद उनका 2012 में राष्ट्रीय इंटर स्टेट चैंपियनशिप में जीता गया स्वर्ण पदक भी वापस ले लिया गया था। नाडा के आठ वर्ष के प्रतिबंध के बाद धर्मबीर के करियर के समाप्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
धर्मबीर ने इस साल जुलाई में बेंगलुरु में हुई इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में 20.50 सेकंड के ओलंपिक मार्क को 20.45 सेकंड में पूरा किया था। इसके अलावा 2015 में 21वें एशियाई चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने 22.66 सेकंड के समय के साथ मशहूर धावक मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। (वार्ता)