सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo, tax evasion case
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (23:58 IST)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले, मैं निर्दोष हूं...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले, मैं निर्दोष हूं... - Cristiano Ronaldo, tax evasion case
पोजुएलो डी एलारकोन (स्पेन)। रियाल मैड्रिड के फारवर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1.73  करोड़ डॉलर के कर चोरी मामले की सुनवाई के लिए सोमवार को पोजुएलो डी एलारकोन अदालत में पेश हुए जहां उन्होंने किसी भी तरह की कर चोरी से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया। 
                      
32 वर्षीय रोनाल्डो ने कोर्ट में 90 मिनट तक चली सुनवाई में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, मैंने अपनी आय का पूरा विवरण स्पेन के कर अधिकारियों को मुहैया करा रखा है और उन्हें मेरे कर के बारे में विस्तृत रूप से पता है। मैंने अपनी घोषित आय को कभी नहीं छुपाया।  
           
वर्ष 2011 से 2014 के बीच अपनी छवि अधिकार से हुई कमाई को छुपाने के मामले में यदि रोनाल्डो दोषी पाए जाते हैं तो स्टार फुटबॉलर को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
          
रोनाल्डो ने कहा, मैंने हमेशा स्वेच्छा से अपनी आय की घोषणा की है क्योंकि मेरा मानना है कि हम सभी को आय के अनुसार कर अदा करनी चाहिए। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैंने अपने वकील को इस बारे में सब कुछ बता दिया था, क्योंकि मैं किसी तरह की परेशानी नहीं चाहता था। 
          
स्पेनिश अदालत ने हाल ही में कई शीर्ष फुटबॉलरों के कर चोरी का खुलासा किया है। बार्सिलोना के लियोनल मैसी को भी इस वर्ष कर चोरी के ही मामले में 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि स्पेनिश कानून के हिसाब से दो वर्ष से कम की जेल की सजा को प्रोबेशन पर पूरा किया जा सकता है। ऐसे में  अर्जेंटीना के खिलाड़ी का फिलहाल जेल जाने की संभावना नहीं है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के निशाने पर होंगे व्‍यक्तिगत कीर्तिमान