• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Colambia beats chile in Copa America semifinal
Written By
Last Modified: शिकागो , गुरुवार, 23 जून 2016 (15:03 IST)

कोलंबिया को हराकर चिली कोपा अमेरिका के फाइनल में

कोलंबिया को हराकर चिली कोपा अमेरिका के फाइनल में - Colambia beats chile in Copa America semifinal
शिकागो। गत चैंपियन चिली ने मौसम से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबिया को 2-0 से शिकस्त देकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें रविवार को उसका सामना पिछले साल की तरह अर्जेंटीना से होगा।
 
चिली ने क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको को 7-0 से शिकस्त दी थी, उसने 4 से ज्यादा घंटे में पूरे हुए इस सेमीफाइनल में शुरुआती 11 मिनट में 2 गोल कर डाले। बायर लेवरकुसेन के मिडफील्डर चार्ल्स अरानगुएज ने 7वें मिनट में चिली के लिए पहला गोल किया। इसके बाद 11वें मिनट में जोस प्रेडो फुएनजालिडा ने इसे 2-0 कर दिया।
 
लेकिन यह आक्रामक शुरुआत ज्यादा देर नहीं रह सकी, क्योंकि हॉफ टाइम पर मौसम के कारण मैच रुक गया। बादल काफी तेज गरज रहे थे और शिकागो में बिजली गिरने से खेल रुक गया। हजारों दर्शकों को स्टेडियम के अंदर पनाह लेने का आदेश दिया गया जिससे मैदान खाली हो गया।
 
कुछ देर तक ऐसा लग रहा था कि खेल रद्द हो जाएगा और टीमों को बचे हुए 45 मिनट खेलने के लिए अगले दिन मैदान में उतरना होगा, लेकिन मौसम खुलने के बाद मैदानी स्टाफ ने मैदान से पानी बाहर कर दिया और 2 घंटे 25 मिनट की देरी के बाद दूसरा हॉफ शुरू हुआ। 
 
जब खेल शुरू हुआ तो दर्शकों को काफी रोमांचक खेल देखने को मिला, क्योंकि कोलंबियाई टीम मैच में वापसी के लिए लगातार आक्रमण कर रही थी और चिली की टीम तीसरे गोल की तलाश में थी।
 
रविवार को फाइनल खेला जाएगा जिसमें अर्जेंटीना और चिली की टीम इस बार के टूर्नामेंट में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। अर्जेंटीना ने इस महीने के शुरू में ग्रुप डी के शुरुआती मैच में चिली को 2-1 से शिकस्त दी थी।
 
पिछले साल के फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनिल कुंबले होंगे टीम इंडिया क्रिकेट के नए कोच