बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cillon Mbappe, Real Madrid,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (23:50 IST)

काइलन मबापे के लिए रिकॉर्ड 18 करोड़ यूरो का करार

Cillon Mbappe
पेरिस। रीयाल मैड्रिड ने कथित तौर पर काइलन मबापे को मोनाको से लाने के लिए सैद्धांतिक रूप से विश्व रिकॉर्ड 18 करोड़ यूरो (21 करोड़ डालर) का करार किया है। यह सत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्थानांतरण में से एक है।
 
स्पेन के दैनिक ‘मार्का’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस किशोर स्ट्राइकर  मबापे के अगले कुछ दिनों में छह साल के करार पर रीयाल से जुड़ने की उम्मीद है।
 
फ्रांस के समाचार पत्रों लि परिसिया और नाइस मेटिन ने हालांकि कहा है कि मोनाको ने इन रिपोर्ट से इनकार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत छठे नंबर पर