सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chinese football Wu Lei caused corona virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मार्च 2020 (15:55 IST)

चीनी फुटबॉल सितारे Wu Lei को हुआ कोरोना वायरस

चीनी फुटबॉल सितारे Wu Lei को हुआ कोरोना वायरस - Chinese football Wu Lei caused corona virus
शंघाई। चीनी फुटबॉल सितारे वू लेइ को स्पेन में एस्पेन्योल क्लब के लिए खेलने के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। चीनी फुटबॉल संघ ने शनिवार को कहा, ‘वू लेइ को हल्के लक्षण पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।’ 
 
संघ ने कहा, ‘हम उनसे और क्लब से लगातार संपर्क में है और जरूरी सहायता मुहैया करा रहे हैं।’ वू यूरोप की शीर्ष 5 लीग में से एक में खेलने वाले अकेले चीनी खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
शादी, पार्टी और पीएम की उम्‍मीद…, देखिए कितना सावधान है इंदौर!