• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chess Championships, Asian junior chess championship, chess tournament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 मई 2016 (00:02 IST)

एशियाई शतरंज में 4 खिलाड़ियों को बढ़त

Chess Championships
नई दिल्ली। एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप रोमांचक फिनिश की तरफ अग्रसर हो चली है और टूर्नामेंट में दो राउंड शेष रहते सोमवार को चार खिलाड़ियों ने ओपन वर्ग में संयुक्त बढ़त बना ली। 
 
चैंपियनशिप के सातवें राउंड में टॉप सीड और कल शीर्ष पर चल रहे अरविंद चिदंबरम को ईरान के इंटरनेशनल मास्टर मौसावी सैयद खलील के हाथों 44 चालों में हार का सामना करना पड़ा। चिदंबरम के साथ संयुक्त बढ़त रखने वाले एसएल नारायणन को अर्जुन कल्याण के साथ बाजी ड्रॉ खेलनी पड़ी। 
 
दूसरी सीड कार्तिकेयन मुरली ने राकेश कुमार जैना को पराजित किया और संयुक्त बढ़त पर आ गए। बंगाल के युवा खिलाड़ी राजदीप सरकार ने ईरान के इंटरनेशनल मास्टर मोसादेगपौर मसूद को 71 चालों से मात देकर उलटफेर किया। सरकार अब साढ़े पांच अंकों के साथ नारायाणन, मौसावी और कार्तिकेयन की बराबरी पर संयुक्त बढ़त पर आ गए हैं।  
 
लड़कियों के वर्ग में टॉप सीड वैशाली अपनी प्रतिद्वंद्वी चंद्रेई हजरा के हाथों हारते-हारते बची और उन्होंने अपनी बाजी ड्रॉ करा ली। वैशाली और हजरा साढ़े पांच अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल से बाहर, RCB की 1 रन से रोमांचक जीत