शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chennaiiain Indian Super League Thriller Final
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 18 मार्च 2018 (17:41 IST)

चेन्नईयिन के कोच ग्रेगरी ने गुरप्रीत की टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त की

चेन्नईयिन के कोच ग्रेगरी ने गुरप्रीत की टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त की - Chennaiiain Indian Super League Thriller Final
बेंगलुरु। इंडियन सुपरलीग के रोमांचक फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच बयान का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें खिताब जीतने वाली चेन्नईयिन एफसी के कोच जॉन ग्रेगरी ने बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू की 'हमने लीग चरण जीता है तो हम चैंपियन हैं' की टिप्पणी पर कहा कि उनकी टीम ने साफ-सुथरे तरीके से ट्रॉफी जीती है।


चेन्नईयिन ने बीती रात बेंगलुरु को 3-2 से हराकर आईएसएल के चौथे चरण का खिताब अपने नाम किया। मैच के समाप्त होने के तुरंत बाद बेंगलुरु और भारत के नंबर 1 गोलकीपर गुरप्रीत ने कहा कि 'हम चैंपियन हैं, क्योंकि हमने लीग चरण जीता है।' मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरप्रीत की टिप्पणी के बारे में पूछने पर चेन्नईयिन के मुख्य कोच ग्रेगरी ने कहा कि सच कहूं तो ये शब्द सुनकर मुझे काफी निराशा हुई। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हमने कप जीता है। एस्टन विला के पूर्व प्रमुख ने कहा कि काफी देश इस प्रारूप में खेलते हैं। ब्रिटेन में 20 साल पहले प्लेऑफ शुरू किए गए। आप अपने डिवीजन में 6ठे स्थान पर रहकर भी प्रीमियरशिप में प्रोमोशन हासिल कर सकते हो। आप चैंपियन से 20 अंक नीचे भी रह सकते हो। हमने ऐसा ही किया था।

हम पोर्ट्समाउथ के बाद 6ठे स्थान पर रहे थे और फिर हमने प्रोमोशन भी हासिल किया। बेंगलुरु की टीम लीग तालिका में शीर्ष पर रही और वह दूसरे स्थान पर रही चेन्नईयिन एफसी से 8 अंक आगे थी। उसने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ 2 चरणों के सेमीफाइनल प्लेऑफ जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच एलबर्ट रोका ने कहा कि हर कोई जानता है कि हम पहले स्थान पर रहे थे, चेन्नईयिन से 8 अंक आगे। हम इंसान ही हैं, खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनके लिए और प्रशंसकों के लिए दुखी हूं लेकिन यही फुटबॉल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिलाओं की एक और हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीनस्वीप