शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chennai Open tennis tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (22:48 IST)

यूकी भांबरी और लिएंडर पेस चेन्नई ओपन से बाहर

Chennai Open tennis tournament। यूकी भांबरी और लिएंडर पेस चेन्नई ओपन से बाहर - Chennai Open tennis tournament
चेन्नई। भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और 24 वर्षीय यूकी भांबरी अपने-अपने मुकाबले हारकर यहां चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 
करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए 43 वर्षीय पेस को अपने जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा के साथ लगातार सेटों में दिविज शरण और पूरव राजा के हाथों 67 मिनट में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा वहीं यूकी को एकल मुकाबलों में दूसरे दौर में फ्रांस के बेनोएट पेयरे के हाथों 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
यूकी का संघर्ष एक घंटे 25 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने कई बार पेयरे को छकाया लेकिन अंतत: फ्रांसी प्रतिद्वंद्वी ने भारतीय खिलाड़ी की चुनौती पर काबू पाते हुएयह मुकाबला अपने नाम किया। 
 
अन्य मुकाबलों में दूसरी सीड स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत ने ब्राजील के रोजेरियो सिंल्वा को 6-3, 6-2 से परास्त कर क्वार्टर  फाइनल में जगह बनाई। दूसर मैच में 34 वर्षीय रूस के मिखाइल योज्नी ने अर्जेंटीना के रेंजो ओलिवो को 92 मिनट के संघर्ष में 6-1,7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साइना-श्रीकांत के दम पर जीते अवध के 'वारियर्स'