बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chennai City defeats Indian Arrows
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (20:52 IST)

आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट : चेन्नई सिटी ने इंडियन एरोज हराकर तालिका में शीर्ष पर वापसी की

Chennai City
भुवनेश्वर। सैंड्रो और विजय एन. के गोल की मदद से चेन्नई सिटी एफसी ने शुक्रवार को इंडियन एरोज को 2-0 से शिकस्त दी और आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष पर आ गई।
 
चेन्नई ने दोनों गोल मैच के दूसरे हॉफ में किए। मैच के 71वें मिनट में स्पेन के मिडफिल्डर सैंड्रो ने फ्री-कीक को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। अंतिम सीटी बजने से कुछ समय पहले (91वें मिनट) स्थानापन्न खिलाड़ी विजय एन. के गोल से चेन्नई की बढ़त 2-0 की हो गई, जो खेल खत्म होने तक कायम रही।
 
इस जीत से चेन्नई की टीम 33 अंकों के साथ 11 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। उसने रीयल कश्मीर (32 अंक) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी ने भारत के लिए जीता दूसरा पदक