सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolina Marin, Singapore Open champion,
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2017 (20:16 IST)

कैरोलिना मारिन को हरा जू यिंग बनीं सिंगापुर ओपन चैंपियन

Carolina Marin
सिंगापुर। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की तेई जू यिंग ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन को एकबार फिर खिताबी मुकाबले में रविवार को 21-15, 21-15 से मात देते हुए सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूनामेंट के महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
 
जू यिंग ने हाल ही में मलेशिया ओपन में मारिन को 23-25, 22-20, 21-13 से हराकर खिताब जीता था।     टॉप सीड जू यिंग ने फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मारिन को एकतरफा अंदाज में लगातार गेमों में मात्र 38 मिनट 21-15, 21-15 से शिकस्त दी।
 
विश्व और ओलंपिक चैंपियन मारिन का विश्व रैंकिंग में नंबर वन ताइपे की जू यिंग के खिलाफ करिया रिकॉर्ड 4-5 का हो गया है। मारिन फाइनल में जू यिंग के खिलाफ एक बार फिर औसत नजर आईं और उनसे पार नहीं पा पाईं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में गुजरात लायंस पर मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत