कनाडा की वर्चू और मोइर ने आइस डांस में स्वर्ण पदक जीता
गैंगनुएंग। कनाडा की टेसा वर्चू और स्कॉट मोइर ने अपने जादुई रिकार्ड प्रदर्शन से शीतकालीन ओलंपिक में मंगलवार को यहां आइस डांस का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वैंकुवर 2010 की चैंपियन इस जोड़ी को फ्रांस की गैब्रिएला पापदाकिस और गुइलायुम सिजरोन से कड़ी चुनौती मिली जिन्होंने फ्री डांस में खुद का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन वर्चू और मोइर ने स्केटिंग में पूरा दम लगाया और 122.40 अंक बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
इन दोनों का कुल स्कोर 206.07 अंक रहा और उन्होंने फ्रांसीसी जोड़ी (205.28 अंक) को बेहद करीबी अंतर से हराया। वर्चू ने कहा कि शानदार। सबसे खास पल आखिर में आया। हम पर काफी दबाव था लेकिन हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे हम बहुत खुश हैं। यह 28 वर्षीय वर्चू और 30 वर्षीय मोइर का शीतकालीन ओलंपिक में कुल पांचवां पदक है।
उन्होंने वैंकुवर में एक स्वर्ण जीता था। इसके चार साल बाद सोच्चि 2014 में उन्होंने आइस डांस आर टीम स्पर्धा में रजत पदक जीते थे। प्योंगचांग में पिछले सप्ताह इस जोड़ी ने टीम स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया था। इन दोनों ने सोमवार को मामूली बढ़त बना रखी थी जिस दिन पापदाकिस की पोशाक खिसकना भी चर्चा का विषय रहा। अमेरिका की माइया और अलेक्स शिबुतानी की भाई बहन की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। (भाषा)