मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil Open Tennis Tournament, Pablo Cuevas
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2017 (20:20 IST)

पाब्लो क्यूवास की ब्राजील ओपन में खिताबी हैट्रिक

पाब्लो  क्यूवास की ब्राजील ओपन में खिताबी हैट्रिक - Brazil Open Tennis Tournament, Pablo Cuevas
साओ पाउलो। उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास ने वर्षा के कारण 24 घंटे तक टले फाइनल मुकाबले में स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास को 6-7, 6-4, 6-4 से हराकर लगातार तीसरी बार ब्राजील ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
        
पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला लगातार बारिश से प्रभावित रहा और रविवार रात को मैच को 7-6, 3-3 के स्कोर पर रोक देना पड़ा और अंतत: यह मैच 24 घंटे की देरी के बाद जाकर समाप्त हुआ। मैच के पुन: शुरू होने पर विश्व के 33वें नंबर के खिलाड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से जीता और फिर तीसरा सेट भी इसी अंतर से जीत दूसरी सीड स्पेनिश खिलाड़ी को खिताब से वंचित कर दिया।
           
24वीं रैंकिंग एलबर्ट और क्यूवास के बीच यह फाइनल मुकाबला करीब तीन घंटे तक चला और क्यूवास ने जीत के साथ अपने करियर का छठा खिताब जीत लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
1079 करोड़ में टीम इंडिया का प्रायोजक बनी अोप्पो