बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Blumer Elano, Brazilian footballer, Chennaiyin FC
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2016 (19:25 IST)

वीडियो में निर्दोष साबित हुए आईएसएल खिलाड़ी इलानो

Blumer Elano
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के 20 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में विपक्षी एफसी गोवा के सहमालिक दत्ताराज सलगांवकर को कथित तौर पर पीटने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ब्राजीली फुटबॉलर इलानो ब्लूमर की बेगुनाही एक वीडियो में साबित हुई है। 
दरअसल, गत वर्ष आईएसएल फाइनल में एफसी गोवा की टीम चेन्नईयिन एफसी से खिताबी मुकाबला हार गई थी जिसके बाद एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज ने इलानो पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद गोवा पुलिस ने इलानो को गिरफ्तार कर लिया था जिस पर काफी विवाद खड़ा हुआ था। 
 
हालांकि मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह दावा किया गया है कि बिना किसी काट-छांट के एक वीडियो मिला है जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि इलानो ने ऐसा कुछ नहीं किया था जिसके लिए गोवा पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था। 
 
समाचार चैनल एनडीटीवी पर दिखाए गए एक वीडियो में साफ है कि इलानो ने न तो किसी के साथ हाथापाई की और न ही आक्रामक रवैया दिखाया। गौरतलब है कि 5 सदस्यीय आईएसएल आयोग इस मामले में मंगलवार और बुधवार को एक बैठक करेगा जिसमें इलानो के खिलाफ सजा तय की जानी थी। 
 
वीडियो में साफ है कि इलानो फाइनल के बाद डगआउट से मैदान पर आए, जहां उन्होंने ब्राजीली कोच जिको से कुछ बातचीत की जबकि वहां मौजूद गोवा के सहमालिक उनसे कुछ दूरी पर खड़े हुए थे। वहां मौजूद लोगों के इलानो की तरफ आक्रामकता से आगे बढ़ने के बाद ब्राजीली फुटबॉलर वहां से दूर भाग गए। 
 
20 दिसंबर को हुए इस फाइनल में चेन्नई ने गोवा को 3-2 से हराया था, लेकिन इसके बाद चेन्नई के मुख्य खिलाड़ी और दत्ताराज के बीच विवाद खड़ा हो गया। दत्ताराज ने इलानो के खिलाफ पुलिस में मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद इलानो को गिरफ्तार कर लिया गया था।  एक रात पुलिस हिरासत में बिताने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था, लेकिन इस पूरे मामले ने काफी विवाद खड़ा किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
असम न्यूज चैनल के मुख्‍य संपादक पर यौन उत्पीड़न का आरोप