रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Biel Chase Festival, Pantala Harikrishna
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (18:41 IST)

'बिएल चेस फेस्टिवल' में हरिकृष्णा संयुक्त पहले स्थान पर

'बिएल चेस फेस्टिवल' में हरिकृष्णा संयुक्त पहले स्थान पर - Biel Chase Festival, Pantala Harikrishna
बिएल (स्विटजरलैंड)। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा सातवें राउंड में चेक ग्रैंड मास्टर डेविड नवारा के साथ ड्रॉ खेलने के साथ ही 50वें बिएल चेस फेस्टिवल में संयुक्त शीर्ष स्थान पर पहुंच गए  हैं। 
        
विश्व में 20वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए चेक खिलाड़ी के खिलाफ काफी रक्षात्मक शुरुआत की और 24 चालों के बाद मुकाबले को ड्रॉ करा दिया। हरिकृष्णा और नवारा दोनों ने ही काफी रक्षात्मक रवैया अपनाया और तीन-तीन बार अपनी चालों को दोहराया। अंतत: वे अंक साझा करने के लिए राजी हो गए।
       
31 वर्षीय गुंटूर के खिलाड़ी ने कहा, यह बराबरी का मैच था और हमने अपनी कई चालों को दोहराया। इसके बाद हमने गेम को ड्रॉ पर समाप्त करने का निर्णय किया। हरिकृष्णा अब तीन अन्य ग्रैंड मास्टर के साथ संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके सात राउंड में दो जीत और पांच ड्रॉ हैं और वे अब तक अपराजित हैं।
       
10 पुरुषों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंड मास्टर दो बार के फिडे विश्व शतरंज चैंपियन यूक्रेन के रूस्लान पोनोमारियोव के खिलाफ खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पेरिस 2024, लॉस एंजिल्‍स 2028 ओलंपिक तय