मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bengal warriors beats Puneri Palton in Super raid
Written By
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2019 (23:33 IST)

अंतिम मिनट में सुपर रेड, बंगाल वॉरियर्स ने पुणे पल्टन को हराया

अंतिम मिनट में सुपर रेड, बंगाल वॉरियर्स ने पुणे पल्टन को हराया - Bengal warriors beats Puneri Palton in Super raid
कोलकाता। स्टार ऑलराउंडर इस्माइल नबीबख्श की अंतिम मिनट में सुपर रेड की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने रविवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग में पुणे पल्टन को 42-39 से हराया।
 
वॉरियर्स की टीम उस समय पांच अंक से पीछे थी जब दो मिनट से भी कम का खेल बचा था लेकिन ईरान के नबीबख्श ने पहले शानदार रेड से अंक जुटाए और फिर सुपर रेड से विरोधी टीम को आल आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
 
इस जीत से वॉरियस की टीम 48 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके शीर्ष पर चल रहे दबंग दिल्ली केसी से 11 अंक कम हैं। 
 
इससे पहले अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दबंग दिल्ली ने रेडर नवीन कुमार के बेहतरीन 17 और मिराज शेख के 12 अंकों की सहायता से अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही तमिल तलाइवास को 50-34 से हरा दिया। 
चित्र सौजन्य: ट्विटर
ये भी पढ़ें
US OPEN 2019 पर राफेल नडाल ने चौथी बार किया कब्जा, फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराया