शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton world No.1 Kento Momota injured in car accident in Malaysia
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (13:04 IST)

दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा दुर्घटना में घायल

दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा दुर्घटना में घायल - Badminton world No.1 Kento Momota injured in car accident in Malaysia
कुआलालंपुर। दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा सहित 4 लोगों को सोमवार को मलेशिया में दुर्घटना के दौरान हल्की चोट लगी।
 
रिपोर्ट के अनुसार मोमोटा के मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के घंटों बाद हुई इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर की मौत हो गई। यह दुर्घटना तड़के व्यस्त हाईवे पर हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे। आधिकारिक समाचार एजेंसी बरनामा ने यह खबर दी।
 
एजेंसी के अनुसार मोमोटा जिस वैन में सफर कर रहे थे, उसने पीछे से एक लॉरी को टक्कर मार दी जो काफी धीरे चल रही थी और इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
 
दमकल और बचाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नोराजम खमीस के हवाले से बताया गया कि पीड़ित के शव और सभी घायलों को प्रशासनिक राजधानी पुत्रजया के अस्पताल में भेजा गया।
 
ये भी पढ़ें
सहवाग का 'जोरदार शॉट', 4 दिन की तो चांदनी होती है, टेस्ट नहीं...