रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Badminton League Ahmadabad Guwahati Premie
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (00:03 IST)

बैडमिंटन लीग से जुड़े अहमदाबाद और गुवाहाटी प्रीमियर

बैडमिंटन लीग से जुड़े अहमदाबाद और गुवाहाटी प्रीमियर - Badminton League Ahmadabad Guwahati Premie
चेन्नई। दो नई टीमें अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स और गुवाहाटी ईस्टर्न वारियर्स 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक होने वाले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सत्र का हिस्सा होंगे।
 
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा स्पोर्ट्‍स लाइव के सहयोग से आयोजित होने वाली इस वार्षिक लीग में आगामी सत्र में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। अहमदाबाद टीम की स्वामित्व पद्मनाभ स्पोर्ट्‍स प्राइवेट लिमिटेड के पास है जो पद्मनाभ इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा है।
 
आगामी सत्र चार शहरों में खेला जाएगा, जिसके फाइनल की मेजबानी चेन्नई करेगा। पीबीएल के तीसरे सत्र में 11 अंक के प्रारूप की जगह 15 अंक के प्रारूप को लागू किया जाएगा और स्टेडियम और टीवी पर दर्शकों की संख्या में इजाफा करने के लिए दिन में एक मैच का आयोजन किया जाएगा।
 
पिछले सत्र में टीम की इनामी राशि छह करोड़ रुपए थी और यह छह टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ऐसर्स, मुंबई राकेट्स, अवध वॉरियर्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स ओर बेंगलुरु ब्लास्टर्स खिताब के लिए भिड़े थे। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने खिताब जीता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्‍डी लीग का एक और मुकाबला टाई पर छूटा