गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Baba Ramdev beats Olympic medal winner in Wrestling
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (22:44 IST)

बाबा रामदेव ने लड़ी कुश्ती, ओलंपियन पहलवान को हराया...

बाबा रामदेव ने लड़ी कुश्ती, ओलंपियन पहलवान को हराया... - Baba Ramdev beats Olympic medal winner in Wrestling
नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने पेशेवर कुश्ती लीग के सेमीफाइनल के बीच खेले गए एक मैत्री मुकाबले में ओलंपियन पहलवान आंद्रे स्टैडनिक को आसानी से हरा दिया। 
 
पंजाब और मुंबई के बीच सेमीफाइनल चल रहा था। स्टेडियम खचाखच भरा था जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव आकर्षण का केंद्र थे। लोग उस समय चकित रह गए जब बाबा रामदेव भी दंगल में उतरे। मुकाबले से पहले बाबा रामदेव ने मैट पर कुछ वर्जिस की जिसे स्टैडनिक बड़े ध्यान से देखते रहे। 
 
एक राउंड के इस मुकाबले में बाबा रामदेव ने कुश्ती के अच्छे दांवपेच दिखाए और पहलवानी अंदाज में अंक बटोरे। स्टैडनिक ने दो बार बाबा रामदेव को अपने कंधे पर उठाया लेकिन बाबा ने उन्हें पूरा दांव लगाने का मौका नहीं दिया। बाबा ने यह मुकाबला 12-0 से जीतकर स्टैडनिक को गले लगाया और उन्हें बधाई दी।
 
बाबा ने इसके बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि कुश्ती एक दिन दुनिया में नंबर एक खेल बनेगी। बाबा रामदेव के इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में मीडियाकर्मी स्टेडियम में मौजूद थे और दर्शकों ने भी इस मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया। 
ये भी पढ़ें
पंकज और निर्मला ने पंजाब को पहुंचाया पीडब्ल्यूएल फाइनल में