गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Azerbaijan, Japan and Singapore F1 race canceled due to Corona epidemic
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (18:35 IST)

कोरोना महामारी के कारण अजरबैजान, जापान और सिंगापुर एफवन रेस रद्द

कोरोना महामारी के कारण अजरबैजान, जापान और सिंगापुर एफवन रेस रद्द - Azerbaijan, Japan and Singapore F1 race canceled due to Corona epidemic
सिंगापुर। कोरोनावायरस महामारी के कारण यात्रा पाबंदियों के मद्देनजर अजरबैजान, जापान और सिंगापुर फार्मूला वन रेस रद्द कर दी गई है। एफवन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘यह फैसला इन देशों में हमारे प्रमोटरों के सामने आ रही अलग अलग तरह की दिक्कतों के कारण लिया गया।’ 
 
इसमें कहा गया, ‘सिंगापुर और अजरबैजान में स्ट्रीट सर्किट बनाने में लंबा समय लगेगा जबकि जापान में यात्रा पाबंदियों के कारण रेस नहीं हो सकेगी।’ इस महीने की शुरुआत में फार्मूला वन ने अपना 2020 का संशोधित कैलेंडर जारी किया था। इसमें आठ रेस में से पहली दो ऑस्ट्रिया में 7 जुलाई को होनी थी। 
 
सत्र की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रां प्री रद्द करनी पड़ी थी जब मैकलारेन टीम का एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद नीदरलैंड, मोनाको और फ्रांस रेस भी रद्द करनी पड़ी। 22 रेस का सत्र काफी छोटा रह गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के कारण रोमानियाई फुटबॉल लीग एक दिन के लिए टली