• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, Sailing Contest, Varsha Gautam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (16:41 IST)

भारत ने एशियाई खेलों की सेलिंग स्पर्धा में जीते तीन पदक

Asian Games
जकार्ता। भारत ने यहां वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में रजत और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए।


वरुण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष स्पर्धा की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। बीस वर्षीय वर्षा और सत्ताईस वर्षीय श्वेता ने मिलकर यहां इंडोनेशिया नेशनल सेलिंग सेंटर में 15 रेस के बाद कुल 40 का स्कोर बनाया।

सोलह साल की हर्षिता ने 12 रेस के बाद कुल 62 का स्कोर बनाया जिससे वह तीसरे स्थान पर रहीं। पूर्व तैराक हर्षिता ने पदक जीतने के बाद कहा, देश के लिए पदक जीतना बेहद अच्छा अहसास है। मैं इसे बयां नहीं कर सकती। मेरे लिए यह काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा है। गोविंग बैरागी ओपन लेजर 4.7 में चौथे स्थान पर रहे, जबकि नेत्रा कुमानन लेजर रेडियल सेलिंग स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स में यूकी भांबरी की चुनौती पहले ही दौर में टूटी