शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian champions trophy won Indian hockey team
Written By
Last Modified: कुआंटान (मलयेशिया) , सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (07:09 IST)

पाकिस्तान को 3-2 से रौंदकर भारत बना एशियन चैंपियंस

पाकिस्तान को 3-2 से रौंदकर भारत बना एशियन चैंपियंस - asian champions trophy won Indian hockey team
मलेशिया के कुआंटान शहर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 के अंतर से मात देकर एशियन चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। दिवाली के दिन अपने देश को जीत का शानदार तोहफा देकर खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीत लिया।
रूपिंदर सिंह, अफान यूसुफ और निक्किन ने एक-एक गोल किए। पाकिस्तान ने भी भारत पर दो गोल किए, लेकिन पाक टीम इसके बाद कोई गोल नहीं कर सकी। भारत की टीम कैप्टन श्रीजेश के बिना खेल रही थी, उनकी जगह आकाश चिकते ने गोलकीपिंग की। 
 
रविवार को खेले गए फाइनल मैच के पहले क्वार्टर में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल 18वें मिनट में भारत के रुपिंदर पाल सिंह ने किया। पेनल्टी कॉर्नर के इस मौके को गोल में तबदील करने में रुपिंदर ने कोई गलती नहीं की और मुकाबले में भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद भी भारतीय आक्रमण जारी रहा। मैच के 23 वें मिनट में सरदार सिंह ने रमनदीप को पास दिया। रमनदीप के शॉट को अफान यूसुफ ने दिशा देते हुए सीधे गोल पर पहुंचा दिया। इसके साथ ही मैच में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली। मैच के 26वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और पाकिस्तान ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गल्ती नहीं की। हॉफ टाइम तक टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। 
 
मैच के तीसरे क्वार्टर में अली शाह ने 38वें मिनट में फील्ड गोल किया और पाकिस्तान को 2-2 की बराबरी पर ले आए। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर दोनों टीमें बराबरी पर थीं। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें जोर आजमाइश कर रही थीं, लेकिन भारत के निकिन थमैय्या ने भारत की ओर से तीसरा गोल कर 3-2 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान बराबरी नहीं कर सका।  और भारतीय टीम ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा कर लिया। इस पूरी प्रतियोगिता में भारतीय टीम अपराजित रही। भारत का केवर एक मैच लीग चरण में दक्षिण कोरिया के खिलाफ बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसके अलावा भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। 
 
लीग मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। भारत इस प्रतियोगिता के फाइनल में तीसरी बार खेल रही है। साल 2011 में भारत ने यह खिताब जीता था। साल 2012 में आयोजित दूसरे संस्करण में भारतीय टीम को पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत ने सेमीफाइनल में 5-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं  पाकिस्तान मेजबान मलेशिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत