शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Champions Trophy hockey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (17:03 IST)

मेरा काम पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करना है : रुपिंदर

मेरा काम पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करना है : रुपिंदर - Asian Champions Trophy hockey
कुआंटन। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह का कहना है कि वे सिर्फ पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने की अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 
 
करियर में पहली बार रुपिंदर ने एक हॉकी टूर्नामेंट में 10 गोल किए हैं। जापान के खिलाफ 6 गोल करने के बाद रुपिंदर ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ 1-1 गोल किया। इसके बाद बुधवार को मलेशिया के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में दोनों गोल दागे।
 
रुपिंदर ने कहा कि वे नॉकआउट दौर में कुछ गोल और करना चाहेंगे तथा मेरे लिए यह स्वप्निल प्रदर्शन रहा। अहम गोल करने से बहुत अच्छा महसूस होता है। मेरा काम पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करना है और इसी के लिए मैं टीम में हूं। मैंने सुल्तान अजलन शाह कप के जरिए 2010 में पदार्पण किया और ब्रिटेन के खिलाफ उसी टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाई। यह सब हॉकी की मेरी अच्छी यादों में से है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नए जोड़ीदार के साथ ग्रैंडस्लैम की तलाश में लिएंडर पेस