शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Argentina Top goal scorer
Written By
Last Modified: ह्यूस्टन , बुधवार, 22 जून 2016 (15:53 IST)

अर्जेंटीना के टॉप गोल स्कोरर बने मैसी

अर्जेंटीना के टॉप गोल स्कोरर बने मैसी - Argentina Top goal scorer
ह्यूस्टन। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी मंगलवार को कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में मेजबान अमेरिका के खिलाफ गोल करने के साथ अपने देश के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। 
         
मैसी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में 32वें मिनट में मिली फ्री किक पर लहराता हुआ शॉट लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। पांच बार के 'वर्ल्ड फुटबॉलर ऑफ द ईयर' मैसी ने मैच में दूसरा और अपना 55वां अंतरराष्ट्रीय गोल करके यह उपलब्धि हासिल की। 
       
इस गोल के साथ ही मैसी ने गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बतिस्तुता के 78 मैच में 54 गोल थे। टूर्नामेंट में अब मैसी के पांच गोल हो गए हैं और अब वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल के मामले में चिली के एडवर्डो वर्गास से एक गोल पीछे है। मैसी चोट के कारण टूर्नामेंट के पहले तीन मैच में नहीं खेल पाए थे। 
      
28 वर्षीय मैसी ने पिछले सप्ताह पैराग्वे के खिलाफ शानदार हैट्रिक बना कर अर्जेंटीना को 5-0 से जीत दिलायी थी। अर्जेंटीना की टीम गत वर्ष कोपा अमेरिका कप के फाइनल तथा 2014 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
पूर्व विकेटकीपर क्रोकवेल का 30 वर्ष की उम्र में निधन