मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Argentina, football match, violence
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (19:25 IST)

फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, प्रशंसक कोमा में

फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, प्रशंसक कोमा में - Argentina, football match, violence
ब्युनर्स आयर्स। अर्जेंटीना में बेलग्रानो और टोलेरेस क्लबों के बीच फुटबॉल मैच के दौरान दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई जिसके बाद कई प्रशंसक घायल हो गए। इस घटना में अर्जेंटीना के एक फुटबॉल प्रशंसक की इतनी जमकर पिटाई हुई कि वह कोमा की स्थिति में पहुंच गया।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार कोरडोबा में हुए इस मैच के दौरान यह हिंसक घटना हुई जब बेलग्रानो एमानुएल बलबाओ नाम के एक शख्स को साथी प्रशंसकों ने 57 हजार दर्शकों के बीच बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित प्रशंसक के पिता ने यह जानकारी दी। वीडियो फुटेज के अनुसार बलबाओ एक स्टैंड से नीचे गिरते हुए सीढ़ियों पर आ गए। 
         
बताया जा रहा है कि प्रशंसक की हालत काफी गंभीर है और वह फिलहाल कोमा में हैं। एक अन्य प्रशंसक डिएगो फ्राइडमैन भी इस हादसे में घायल हो गए। क्लब ने जारी बयान में कहा कि यहां बेलग्रानो में हम प्रशंसक एमानुएल बलबाओ और डिएगो फ्राइडमैन के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 
 
अर्जेंटीना में फुटबॉल मैचों के दौरान होने वाली यह ताजा घटना है। इससे पहले कई बार इन हिंसक घटनाओं के कारण प्रशंसकों को मैचों से प्रतिबंधित किया गया है। हिंसा के बाद यह मैच 1-1 पर ड्रॉ समाप्त हुआ, जिसमें बेलग्रानो दूसरे स्थान पर रही। (वार्ता/वेबदुनिया) 
ये भी पढ़ें
IPL 10 : पांडे और पठान ने कोलकाता को दिलाई रोमांचक जीत