बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anusha Kutumbule, Madhya Pradesh, Table Tennis Champion
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2017 (01:09 IST)

मध्यप्रदेश की टेटे चैम्पियन अनुषा का श्रीलंका के लिए चयन

Anusha Kutumbule
फाइल फोटो : राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पिनय अनुषा कुटुम्बले (मध्य में) 
इन्दौर। मध्यप्रदेश की चैम्पियन खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले का चयन साउथ एशियन जूनियर टेबल टेनिस स्पर्धा में भाग लेने हेतू हुआ है। म.प्र टेबल टेनिस के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि अनुषा 18 मई को श्रीलंका रवाना होंगी और 19 से 21 मई तक खेली जाने वाली स्पर्धा में 12 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी।
 
लगातार यह दूसरा अवसर है कि, अनुषा अंतरराद्गट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने जा रही है। पूर्व में अनुषा बेल्जियम में टीमस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं।
 
अनुषा के चयन पर संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी तथा चेयरमेन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, आलोक खरे,रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे़, शरद गोयल, निलेश वेद, व गौरव पटेल ने हर्ष व्यक्त कर अनुषा को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें
IPL10 : पुणे फाइनल में, क्या बोले कप्तान स्मिथ...