रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anusha Kutumbalam, Table Tennis, India
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (17:27 IST)

अनुषा कुटुम्बले को अंतरराष्ट्रीय स्वर्णिम सफलता

Anusha Kutumbalam
इंदौर। बेल्जियम में खेली जा रही अंतरराष्ट्रीय जूनियर एवं कैडेट स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुम्बले एवं महाराष्ट्र की दिया चितले ने सशक्त हंगरी 'ए' टीम को फायनल में 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
फायनल मुकाबले के परिणाम इस प्रकार हैं :- दिया चितले (भारत) वि.वि. दारी हेलगा (हंगरी) 7-11, 11-4, 11-9, 11-5, अनुषा कुटुम्बले (भारत) वि.वि. द्राबंत अनीता (हंगरी) 11-9, 11-9, 11-7, दिया चितले एवं अनुषा कुटुम्बले (भारत) पराजित वि. दारी हेलगा एवं द्राबंत अनीता (हंगरी) 11-13, 11-7, 11-4, 8-11, 7-11, दिया चितले (भारत) वि.वि. द्राबंत अनीता (हंगरी) 11-7, 11-9, 11-6। 
ये भी पढ़ें
IPL 10 : GLvsKXIP : हाशिम अमला का अर्धशतक, गुजरात को 189 रनों का लक्ष्य