• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. America, Argentina, Mexico, Centenary Football Tournament
Written By
Last Modified: ह्यूस्टन , सोमवार, 20 जून 2016 (15:21 IST)

अमेरिका की नजरें अर्जेंटीना को हराकर उलटफेर पर

अमेरिका की नजरें अर्जेंटीना को हराकर उलटफेर पर - America, Argentina, Mexico, Centenary Football Tournament
ह्यूस्टन। जुर्गेन क्लिंसमैन की अमेरिकी टीम की नजरें मंगलवार को यहां सेमीफाइनल में लियोनल मैसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम को हराकर कोपा अमेरिका सेंटेनारियो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं।
क्लिंसमैन पहले ही टूर्नामेंट से पूर्व के सेमीफाइनल में जगह बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर चुके हैं। टीम ने कड़े ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसने फॉर्म में चल रही इक्वाडोर की टीम को हराया।
 
यहां के एनआरजी स्टेडियम में हालांकि अर्जेंटीना के खिलाफ क्लिंसमैन की टीम की राह आसान नहीं होगी। अमेरिका ने हाल में मैत्री मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे क्लिंसमैन को सेमीफाइनल में जीत की उम्मीद है। जर्मनी की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य रहे क्लिंसमैन ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम कोपा अमेरिका नहीं जीत सकते।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कड़े मैत्री मैचों के लिए हमने यूरोप और मैक्सिको के दौरे किए और जीत दर्ज करने में सफल रहे। दूसरी तरफ अर्जेंटीना ने अब तक 4 मैचों में 14 गोल दागे हैं और उसे रोकना आसान नहीं होगा। मैसी ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के खिलाफ भी गोल दागा जिससे टीम 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
मैसी ने विरोधी टीम को चेताते हुए कहा कि हम सही राह पर हैं, लेकिन अमेरिकी दर्शकों के सामने खेलना काफी मुश्किल होगा। शारीरिक रूप से हमारी टीम काफी मजबूत है और अगर हमें मौका मिला तो विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो से प्रतिबंध के खिलाफ रूस के दो एथलीटों ने अपील की