• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Akash Chikte, Indian Senior Men Hockey Team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2017 (18:28 IST)

फाइनल में पाकिस्तान को हराने से मिला आत्‍मविश्‍वास : आकाश चिक्ते

Akash Chikte
बेंगलुरु। भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी आकाश चिक्ते ने कहा है कि उन्हें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान का सामना करने और चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हराने से काफी आत्मविश्वास मिला है।
         
टीम के स्वाभाविक गोलकीपर पीआर श्रीजेश के चोटिल होने के बाद चिक्ते फिलहाल इस भूमिका के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली पसंद हैं। उन्होंने गत वर्ष सुल्तान अजलान शाह कप से ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था। चिक्ते कुआंतन में बतौर रिजर्व गोलकीपर गए थे और श्रीजेश के बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। भारत ने यहां फाइनल मैच 3-2 से जीता।
        
इससे पहले मलेशिया के खिलाफ भी चिक्ते ने 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस वर्ष 26वें अजलान कप में भी श्रीजेश के बाहर होने के बाद चिक्ते ने कमाल का प्रदर्शन किया और मलेशिया से भारतीय टीम कांस्य पदक के साथ लौटी। चिक्ते ने कहा, मेरे लिए  पिछले एक वर्ष में खेल के मौके मिलना बढ़िया रहा। मुझे दुनिया की बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।
        
बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय कैंप में ट्रेनिंग कर रहे चिक्ते और जूनियर विश्वकप विजेता टीम के गोलकीपर विकास दहिया जर्मनी के डुसेलडोर्फ में आगामी तीन राष्ट्रों के टूर्नामेंट और लंदन में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में टीम के साथ बतौर गोलकीपर हिस्सा बनेंगे। यहां भारतीय टीम को कनाडा, स्कॉटलैंड, हॉलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में रखा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नज़म सेठी बने पीसीबी के अध्यक्ष