शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Jayaram, US Open Grand Prix Gold tournament
Written By
Last Modified: एल मोंटे (अमेरिका) , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (17:19 IST)

अजय जयराम 'अमेरिकी ओपन' के सेमीफाइनल में

अजय जयराम 'अमेरिकी ओपन' के सेमीफाइनल में - Ajay Jayaram, US Open Grand Prix Gold tournament
एल मोंटे (अमेरिका)। अजय जयराम ने यहां 1,20,000 डॉलर इनामी राशि के अमेरिकी ओपन  ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में हमवतन आनंद पवार को आसानी से हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल  में प्रवेश किया, उन्हें छोड़कर बाकी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए दिन खराब रहा।
दुनिया के 22वें नंबर और चौथे वरीय जयराम ने शुक्रवार को यहां खेले गए क्वार्टर फाइनल में  अपने साथी को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए इस  28 वर्षीय खिलाड़ी का सामना जापान के केंटा सुनेयामा से होगा।
 
हालांकि युगल वर्ग में खबर अच्छी नहीं रही जिसमें रियो जाने वाली मनु अत्री और बी. सुमीत  की जोड़ी पुरुष युगल स्पर्धा में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से 52 मिनट में  21-18, 7-21, 16-21 से हार गई।
 
पूर्विशा और मेघान की महिला युगल जोड़ी भी अगले दौर में नहीं पहुंच सकी और अमेरिका की  दूसरी वरीयता प्राप्त पौला लिन ओबानाना और इवा ली की जोड़ी से 21-15, 21-12 से  पराजित हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ओलंपिक टीम से बाहर