'स्टैग' कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पवन सिंह अभय प्रशाल पहुंचे
इंदौर। खेल उपकरण का निर्माण करने वाली की विश्व प्रसिद्ध 'स्टैग' कंपनी भी अभय प्रशाल में 26 जनवरी से आयोजित 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स से जुड़ी हुई है। कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पवन सिंह पहली बार सोमवार को इंदौर पहुंचे और उन्होंने तमाम तैयारियों का जायजा लिया।
48 वर्षीय पवन सिंह दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में स्टैग कंपनी की तरफ से शिरकत करते हैं और अब तक वे कई देशों का दौरा कर चुके हैं। मेरठ के रहने वाले पवन सिंह पिछले 14 सालों से स्टैग के साथ हैं। इंडिया लेवल के टेबल टेनिस टूर्नामेंटों में वे शहजाद अली को भेजते हैं लेकिन इस बार उन्होंने फैसला लिया कि वे खुद आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स में अपनी देखरेख में पूरा इंतजाम देखेंगे।
पवन सिंह के निर्देशन में ही आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबलों के लिए कारपेट और टेबलें लगेंगी। वे यह भी देखेंगे कि अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन के नियमों के अनुसार टेबल की ऊंचाई जूनियर खिलाड़ियों के हिसाब से कितनी रखनी है।
इससे पहले इंदौर में जितने भी टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुए हैं, उसके लिए शहजाद अली को ही भेजते आए हैं। शहजाद ने बताया कि वे बीते 8-9 सालों से इंदौर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी मेरठ का ही हूं और अभय प्रशाल में मैंने ही बैडमिंटन का हॉल तैयार करवाया है।
स्टैग कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पवन सिंह ने कहा कि मैं खुद कोई खिलाड़ी नहीं रहा लेकिन खेलों का शौक बचपन से है। मेरा भतीजा करण शर्मा आईपीएल में खेल रहा है। मैं अभय प्रशाल में पहली बार आया हूं और यहां पर मौजूद विश्व स्तरीय संसाधनों से अभिभूत हूं।
सोमवार को जब पवन सिंह ने आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स की तैयारियों का अवलोकन किया, तब उनके साथ मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य और शरद गोयल भी थे। (वेबदुनिया न्यूज)