• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेरेना को हराकर दिमेंतिवा फाइनल में

एलेना दिमेंतिवा
रूसी खिलाड़ी एलेना िमेंतिवा ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में िमेंतिवा का मुकाबला शुक्रवार को हमवतन खिलाड़ी दिनारा सफीना से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में जापान की ए. सुगियामा को 6-4, 7-6 से हराया था। गत सप्ताह ऑकलैंड क्लासिक का खिताब जीतने वाली िमेंतिवा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार नौ मैच जीते हैं।

िमेंतिवा और सफीना के बीच बीजिंग ओलिम्पिक के फाइनल में भी मुकाबला हुआ था, जिसमें िमेंतिवा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स के प्रदर्शन में आज वैसी आक्रामकता नजर नहीं आईं, जैसी आमतौर पर उनके खेल में होती हैं।