• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (17:42 IST)

सुशील होंगे दंगल का आकर्षण

भारत कुश्ती सुशील कुमार पहलवान
ओलिम्पिक काँस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार बीजिंग में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सात सितंबर को गाँव बवाना में होने वाले अखिल भारतीय हुकुमसिंह स्मृति दंगल में अपना कौशल दिखाएँगे।

सुशील को कुश्ती का ककहरा सिखाने वाले महाबली सतपाल के पिता की स्मृति में होने वाले इस दंगल में पाकिस्तान के पहलवान भी शिरकत करेंगे जिनमें सैफ खेलों के काँस्य पदक विजेता हमीद खान और मोहम्मद उमर प्रमुख हैं।

सतपाल ने बताया कि सुशील ने बीजिंग के लौटने के बाद से अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्होंने स्वयं इस दंगल में भाग लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुशील बीजिंग के बाद तमाम कार्यक्रमों से काफी थक गया है लेकिन वह इस दंगल में भाग लेने को लेकर काफी उत्सुक है।

उन्होंने कहा कि सुशील ने यदि आगे राष्ट्रमंडल एशियाई खेल और लंदन ओलिम्पिक में पदक जीतने हैं तो उसे लगातार कुश्तियाँ लड़नी होगी क्योंकि इससे उस पर से दबाव हटेगा। मुझे खुशी है कि उसने अभी से आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।