Last Updated :पुणे (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (21:20 IST)
राष्ट्रमंडल युवा खेलों के लिए किलेबंदी
महाराष्ट्र के पुणे स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में 12 से 18 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे राष्ट्रमंडल युवा खेलों के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल शनिवार को राष्ट्रमंडल युवा खेलों का उद्घाटन करेंगी। श्रीमती पाटिल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाकर्मी किसी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहते और इसी के मद्देनजर आयोजन स्थल की किलेबंदी कर दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सोनावाने ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो प्लाटून एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारियों को तैनात किया गया है। नगर पुलिस के बम निरोधक दस्ते और प्रशिक्षित कुत्ते भी चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे।
इस बीच पुणे शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. सत्यपालसिंह ने कहा था कि खुफिया सूत्रों ने किसी तरह के खतरे की सूचना नहीं दी है और सुरक्षाकर्मी एक सप्ताह के इस आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आयुक्त ने बताया था कि राष्ट्रमंडल युवा खेलों के उद्घाटन और समापन समारोहों के दौरान करीब सात हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँगे।