• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लुसाने (वार्ता) , बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:11 IST)

पावेल ने की बोल्ट की बराबरी

असाफा पावेल दौड़ युसेन बोल्ट
पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के असाफा पावेल ने मंगलवार को लुसाने ग्रांप्री में 100 मीटर का फर्राटा 9.72 सेकंड में पूरा करते हुए इस स्पर्धा में इतिहास के दूसरे सबसे तेज समय की बराबरी कर ली।

बीजिंग ओलिम्पिक में पाँचवें स्थान पर रहे पावेल ने हमवतन और विश्व रिकॉर्डधारी यूसैन बोल्ट के इस वर्ष न्यूयॉर्क में निकाले गए 9.72 सेकंड के समय की बराबरी कर ली।

उल्लेखनीय है कि बोल्ट ने बीजिंग ओलिम्पिक के फाइनल में 9.69 सेकंड का समय निकालते हुए अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया और 200 मीटर में भी 19.30 सेकंड का नया विश्व कीर्तिमान कायम किया। इसके अलावा वह चार गुणा 100 मीटर रिले के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली टीम के सदस्य थे।

इस दौड़ में बोल्ट को छोड़कर बीजिंग ओलिम्पिक के फाइनल में भाग लेने वाले सभी धावकों ने शिरकत की। अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आ रहे पावेल ने कहा यह साल मेरे लिए कुछ अच्छा नहीं रहा, लेकिन मैं यहाँ अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूँ।

नया व्यक्तिगत रिकॉर्ड कायम करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। असाफा ने 100 मीटर में जबर्दस्त शुरुआत करते हुए बीजिंग ओलिम्पिक के काँस्य पदक विजेता अमेरिका के वाल्टर डिक्स को बेहद मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया। जमैका के नेस्टा कार्टर तीसरे स्थान पर रहे।

इस बीच 200 मी. दौड़ में बोल्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड एंटिल्स के चुरांडी मार्टिना को आधे सेकंड से पछाड़कर जेवियर कार्टर के 2006 में यहाँ बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बोल्ट ने 19.63 सेकंड का समय निकालकर जीत हासिल की।