• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. घुटने की चोट से उबरे राफेल नडाल
Written By वार्ता
Last Modified: मोंटेकार्लो , सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (22:27 IST)

घुटने की चोट से उबरे राफेल नडाल

राफेल नडाल
FILE
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि वे अपने दाएं घुटने की चोट से निजात पाकर कोर्ट पर अपना करिश्मा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

छह बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले नडाल ने गत महीने घुटने की चोट की वजह से मियामी सोनी एरिक्सन ओपन के सेमीफाइनल से अपना नाम वापस लेने के लिए मजबूर हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराया था।

यहां के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपनी लगातार आठवीं जीत की कोशिश में नडाल कोई मौका नहीं गंवाना चाहते।

उन्होंने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं बहुत अच्छी तरह से तैयारी कर पा रहा हूं और मुझे अभ्यास करते समय चोट से जूझना नहीं पड़ रहा है।

नडाल के अनुसार फिलहाल घुटने में दर्द नहीं है, लेकिन नंबर वन तक पहुंचने में अभी कितना वक्त लगेगा, यह बता नहीं सकता। मुझे कोर्ट में ज्यादा समय बिताने की जरूरत है और ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है। (वार्ता)