• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (22:29 IST)

ईस्ट बंगाल एएफसी कप नॉकआउट के लिए क्वालीफाई

ईस्ट बंगाल एएफसी कप नॉकआउट के लिए क्वालीफाई -
FILE
कोलकाता। ईस्ट बंगाल ग्रुप एच के अंतिम लीग मैच में मंगलवार को यहां वियतनाम के क्लब साइ गोन जुआन थान को 4.1 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाने वाली पहली भारतीय टीम बना।

फेडरेशन कप का विजेता ईस्ट बंगाल ग्रुप एच में 14 अंक के साथ शीर्ष पर रहा और उसने प्रीक्वार्टर फाइनल की मेजबानी का हक पाया जिसमें टीम का सामना ग्रुप एफ के उप विजेता से होगा।

वियतनाम कप के विजेता साइ गोन जुआन थान को क्वालीफाई करने के लिए ड्रॉ की दरकार थी और इस हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मलेशिया का सेलांगर एक अन्य मैच में टैंपाइन रोवर्स को 3.2 से हराकर ग्रुप एच से अगले दौर में क्वालीफाई करने में सफल रहा।

ईस्ट बंगाल की शुरुआत अच्छी रही। इदेह चिदी ने आठवें मिनट में ही स्पाट किक को गोल में बदला जबकि मध्यांतर से ठीक पहले एंड्रयू बारिसिक ने टीम को 2.0 से आगे कर दिया।

मध्यांतर के बाद पेन ओर्जी ने 53वें और 59वें मिनट में गोल दागते हुए ईस्ट बंगाल को 4.0 की मजबूत बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद साइ गोन जुआन थान की ओर से क्रिस्टियन जोस अमोउगू ने गोल दागा लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए नाकाफी था। (भाषा)