भारत में भी हैं स्विंग के सुल्तान
वेबदुनिया डेस्क
अक्सर कहा जाता है कि भारत में दूसरी टीमों की तरह ज्यादा स्विंग गेंदबाज नहीं रहे। और अगर रहे भी तो उन गेंदबाजों की सीमाएं थीं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कपिल देव, रोजर बिन्नी, मदनलाल, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ, अजित अगरकर, वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाजों ने स्विंग गेंदबाजी के लिए सहायक परिस्थितियों में अपनी स्विंग होती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को खूब छकाया।
मोहिंदर अमरनाथ को भारतीय उपमहाद्वीप में एक साधारण गेंदबाज माना जाता था, लेकिन जब वे इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनकी गेंद असाधारण स्विंग होती थीं। यही हाल सौरव गांगुली का भी रहा। भारतीय विकेटों पर सौरव को एक गेंदबाज के तौर पर कभी इतनी तवज्जो नहीं मिली, लेकिन अगर सौरव के हाथों में गेंद है और वे टोरेंटों या इंग्लैंड के विकेटों पर खेल रहे हैं तो वे एक असाधारण गेंदबाज साबित हुए।