Last Modified: सिडनी ,
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011 (16:51 IST)
थोर्प करेंगे तैराकी भविष्य की घोषणा
अगले साल लंदन में होने वाले ओलिम्पिक खेलों के लिए तरणताल में वापसी की अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तैराक इयान थोर्प तैराकी में अपने भविष्य के बारे में घोषणा करने वाले हैं। थोर्प के मैनेजर ने आज यह बात कही।
मैनेजर डेविड फ्लास्कास ने कहा कि थोर्प कल सिडनी में तैराकी में अपने भविष्य के बारे में मीडिया को संबोधित करेंगे। थोर्प ने जज्बे में कमी का हवाला देते हुए 2006 में तैराकी से संन्यास ले लिया था। (भाषा)