ब्राजील-जर्मनी सेमीफाइनल, ‘सुआरेज’ प्रकरण वाला रैफरी
FILE
रियो दि जिनेरियो। ब्राजील और जर्मनी के बीच विश्व कप सेमीफाइनल मैच का रैफरी वह होगा, जो लुई सुआरेज को टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में विरोधी खिलाड़ी को दांत से काटते नहीं देख सका था।
फीफा ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि मैक्सिको के मार्को रौद्रिगेज मंगलवार को बेलो होरिजोंटे में होने वाले मैच के रैफरी होंगे। वे विश्व कप के 2 मैचों में रैफरिंग कर चुके हैं जिनमें इटली पर उरुग्वे की 1-0 से जीत वाला मैच शामिल है।
उस मैच में सुआरेज ने इतालवी डिफेंडर जियोर्जियो चिएलिनी के कंधे पर दांव से कांटा था लेकिन रौद्रिगेज उसे देख नहीं सके और सुआरेज को कोई दंड नहीं मिला। बाद में फीफा ने सुआरेज पर 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 4 महीने का प्रतिबंध लगाया। (भाषा)