गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
  4. ब्राजील के सामने होगी जर्मनी की दीवार
Written By ND
Last Modified: बेलो होरिजोंटे , सोमवार, 7 जुलाई 2014 (16:57 IST)

ब्राजील के सामने होगी जर्मनी की दीवार

फुटबॉल विश्व कप 2014
FILE
बेलो होरिजोंटे। ब्राजील और जर्मनी रविवार को विश्व कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे तो दोनों यूरोप और दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता के पुराने फलसफों की नई परिभाषा लिखने को तैयार हैं।

आधुनिक फुटबॉल में जर्मन टीम को उसकी कलात्मक शैली के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले 3 विश्व कप में वह आखिरी बाधाएं पार नहीं कर सकी। 2002 फाइनल में तो 2006 और 2010 सेमीफाइनल में उसे पराजय झेलनी पड़ी।

दूसरी ओर ब्राजील का एकमात्र मकसद अपनी सरजमीं पर खिताब जीतना है और वे काफी आक्रामक खेल दिखा रहे हैं। स्कालरी की टीम ने कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 31 फाउल किए, जो इस विश्व कप में किसी टीम के सर्वाधिक फाउल हैं।

जर्मनी के बास्टियन श्वेनस्टाइगर ने कहा कि मैं साफ-सुथरी चुनौतियों के लिए तैयार हूं, लेकिन एक या दो टक्कर ऐसी रही जिसमें सीमा पार कर दी गई थी। ब्राजील की टीम बदल गई है और उसके खेलने की शैली भी। हमें और रैफरी को इससे सजग रहना होगा।

ब्राजील के पोस्टर ब्वाय नेमार ने कहा कि उन्हें गंदे तरीके से जीतने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन क्वार्टर फाइनल में यह रणनीति उल्टी पड़ गई और रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वे खुद विश्व कप से बाहर हो गए। (भाषा)