शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
  4. जर्मनी टीम को जूझना होगा ''काले जादू'' से
Written By भाषा
Last Modified: रियो‍ डि जेनेरियो , सोमवार, 7 जुलाई 2014 (17:56 IST)

जर्मनी टीम को जूझना होगा 'काले जादू' से

फुटबॉल विश्व कप 2014
FILE
रियो‍ डि जेनेरियो। ब्राजील के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के मैच में जर्मनी को काले जादू से भी जूझना होगा, क्योंकि ‘वूडू’ करने वाले एक तांत्रिक ने जर्मन टीम को निशाने पर लेने की योजना बनाई है।

ब्राजील को इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरना होगा लेकिन काला जादू करने वाले हेलियो सिलमैन का कहना है कि सेमीफाइनल में जर्मन टीम को उनका श्राप लगेगा।

उसने कहा कि मैं उनके शीर्ष खिलाड़ियों को निशाना बनाऊंगा और उसके पैर बांध दूंगा ताकि वह मैदान पर दौड़ ही न सके। उसका इशारा एक अज्ञात जर्मन खिलाड़ी की ओर था जिसे वह वुडू गुड़िया के जरिए निशाना बनाएगा।

ब्राजील के हर मैच से पहले वह इस तरह का काला जादू करता है। इसमें वह फुटबॉल के मैदान के आकार के छोटे से डब्बे को लेकर विरोधी टीम के रंग की मोमबत्तियां जलाता है और उसके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी की वुडू गुड़िया बनाता है।

उसने क्वार्टर फाइनल में जेम्स रौद्रिगेज को श्राप दिया था लेकिन कोलंबिया के इस स्टार ने उस मैच में गोल किया हालांकि उसकी टीम हार गई। (भाषा)