शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: साओ पाउलो , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (12:02 IST)

गोल करने को बेताब हैं नीदरलैंड्स के वान पर्सी

नीदरलैंड्स
साओ पाउलो। किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नाकआउट चरण में अभी तक गोल नहीं कर सके नीदरलैंड्स के राबिन वान पर्सी को उम्मीद है कि वह अर्जेंटीना के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में यह मलाल दूर कर देंगे।

मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर वान पर्सी के शानदार हेडर ने नीदरलैंड को स्पेन के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में बढ़त दिलाई थी। स्पेन के खिलाफ उस मैच में उन्होंने दो गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गोल दागा। उसके बाद हालांकि 225 मिनट के खेल में अब तक वह कोई गोल नहीं कर सके हैं।

चिली के खिलाफ वह निलंबन के कारण बाहर थे जबकि मैक्सिको के खिलाफ 76वें मिनट में बाहर हो गए। क्वार्टर फाइनल में कोस्टा रिका के खिलाफ भी वह गोल नहीं कर सके।

इससे पहले 2006 और 2010 विश्व कप में भी उन्होंने पहले दौर में ही एक-एक गोल किया। यूरो चैम्पियनशिप 2008 में उन्होंने ग्रुप चरण में दो गोल किए जबकि यूरो 2012 में उन्होंने पहले दौर में एक गोल दागा। (भाषा)