Last Modified: रियो दि जिनेरियो ,
मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (17:50 IST)
2014 विश्व कप डोपिंग मुक्त : फीफा
FILE
रियो दि जिनेरियो। फीफा ने मंगलवार को कहा कि विश्व कप 2014 में अभी तक कोई भी डोपिंग टेस्ट पॉजीटिव नहीं पाया गया है।
फीफा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सभी 58 मैचों के दौरान किए गए डोप टेस्ट नेगेटिव आए हैं। नीदरलैंड कोस्टा रिका और अर्जेंटीना बेल्जियम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के डोप टेस्ट नतीजे अभी नहीं आए हैं।
फीफा के मुख्य फिजिशियन डॉक्टर जिरि डवोराक ने कहा कि विश्व कप के इतिहास में पहली बार सभी खिलाड़ियों के कंट्रोल टेस्ट किए गए। कंट्रोल टेस्ट विश्व कप से पहले शुरू हुए और डॉक्टरों ने 777 खिलाड़ियों के मूत्र और खून के नमूनों की जांच की।
उन्होंने बताया कि इस बार विश्व कप में पहली बार हर खिलाड़ी के पास बायोलॉजिकल प्रोफाइल भी है जिसमें खून, मूत्र और स्टेरायड जांच के परिणाम हैं। (भाषा)