• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: पेरिस , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (18:15 IST)

ब्राजील की हार ने तोड़े सोशल मीडिया में सभी रिकॉर्ड

फुटबॉल विश्व कप 2014
FILE
पेरिस। जर्मनी के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में ब्राजील की शर्मनाक हार सोशल मीडिया में पूरी तरह छाई रही जिससे ट्विटर और फेसबुक पर किसी खेल गतिविधि को लेकर सभी रिकॉर्ड टूट गए।

मंगलवार को ब्राजील पर जर्मनी की 7-1 की जीत को लेकर कुल 3 करोड़ 56 लाख ट्वीट किए गए। ब्राजील के फुटबॉल के 100 साल के इतिहास में यह उसकी सबसे शर्मनाक हार है।

इससे पहले के सबसे अधिक ट्वीट का रिकॉर्ड फरवरी में सुपर बाउल मैच के दौरान बना था, जब ट्विटर पर लगभग 2 करोड़ 50 लाख प्रतिक्रियाएं दी गईं।

इस बीच फेसबुक पर मैच के दौरान 20 करोड़ पोस्ट, शेयर, कमेंट और लाइक्स देखे गए। इससे 6 करोड़ 60 लाख लोग जुड़े रहे, जो नया रिकॉर्ड है।

इन दोनों की प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक प्रतिक्रिया सैमी खेदिरा के 29वें मिनट में जर्मनी की ओर से दागे गए 5वें गोल को मिली। इस गोल के दौरान ट्विटर पर 1 मिनट के भीतर 5,80,000 ट्वीट देखने को मिले। (भाषा)